इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी (Inspector Dhakad Singh Bhojpuri Film all Information: Trailer, Release Date, Star Cast, MP3 Songs, Director and Producer and Story)
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह यश कुमार की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म का नाम है, इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म में यश कुमार के साथ निधि झा रोल में हैं। निधि झा के साथ यश कुमार की यह एक और फिल्म आ गई है। आइये जानते है इस फिल्म से सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर (Inspector Dhakad Singh Bhojpuri Film Trailer)
इस फिल्म का ट्रेलर 06 नवंबर 2022 को Enterr10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। फिल्म मजेदार है, कहानी भी ठीक ठाक है। आप सभी के देखने के लिए हमने ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है।
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म की रिलीज़ डेट (Inspector Dhakad Singh Bhojpuri Film Release Date)
अभी इस फिल्म की रिलीज़ डेट घोषित नहीं हुई है, रिलीज़ डेट जैसे ही आएगी हम इस पेज पर जानकारी दे देंगे।
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट (Inspector Dhakad Singh Bhojpuri Film Star Casts)
इस फिल्म की स्टार कास्ट कुछ इस प्रकार है: यश कुमार, निधि झा, रिंकू घोष, अंजना सिंह, प्रीति सिंह, मनोज टाइगर, देव सिंह, बालेश्वर सिंह और अन्य
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य (Inspector Dhakad Singh Bhojpuri Film Director, Producer and Crews)
इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं:
- निर्माता: दीपक शाह
- निर्देशक: संजय श्रीवास्तव
- संगीत: मुन्ना दुबे
- गीतकार: मुन्ना दुबे, प्यारे लाल यादव
- कहानी: यश कुमार
- पटकथा और संवाद: राकेश त्रिपाठी
- एक्शन: प्रदीप खड़का
- संकलन : गोविंद दुबे
- पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस स्टूडियो
- बैनर: तन्वी मल्टीमीडिया प्रेजेंट
- म्यूजिक ऑन : Enterr10 रंगीला
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म के गानें (Inspector Dhakad Singh Bhojpuri Film MP3 and Video Songs)
इस फिल्म के गानें बहुत अच्छे हैं और यहाँ पर हम इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट भी दे रहे हैं आप लोग इन गानों का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं :
- बन गइला मन के सावंरिया हो
- सचो में हीरो लागेला
- धाकड़ सिंह टाइटल गीत
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो (Inspector Dhakad Singh Bhojpuri Film Trailer Video)
ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है। आप सभी इस ट्रेलर के वीडियो को देखिये और हमें बताइये की यह ट्रेलर आप सबको कैसा लगा ?
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म की कहानी (Inspector Dhakad Singh Bhojpuri Film Story or Plot)
यह फिल्म एक्शन और ड्रामा फिल्म है जिसमे यश कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस के किरदार में हैं। यह फिल्म हिंदी फिल्म रॉउडी राठौड़ से कुछ मिलती जुलती लग रही है। फिल्म में मनोज टाइगर भाई जी के किरदार में है जो की एक बहुत बड़ा गुंडा रहते है और उनके एरिया में कोई भी पुलिस वाले ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाते हैं। उन सभी को भाई जी या तो मरवा देते हैं या लोग खुद भाग जाते हैं भाई जी के डर से।
उसी एरिया में देव सिंह की भी पोस्टिंग होती हैं और उनको भाई जी मार कर उनकी वर्दी चौराहे पर टंगवा देते हैं फिर यश कुमार की पोस्टिंग उस एरिया में होती है और यश कुमार भाई जी को सबक सिखाते हैं। फिल्म में बहुत सारी अन्य घटनाएं होती हैं जो आपको एक्शन और ड्रामा से भरपूर मिलेंगी।
इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह भोजपुरी फिल्म को देखें और डाउनलोड करें (How to Watch and Download Inspector Dhakad Singh Bhojpuri Film?)
अभी यह फिल्म रिलीज़ नहीं की गई है, लेकिन आशा है की इसी वर्ष यह फिल्म रिलीज़ कर दी जाएगी और फिर आप लोग इस फिल्म को यूट्यूब से डाउनलोड करके भी देख पाएंगे और ऑनलाइन भी देख पाएंगे।