Baap Ji Bhojpuri Film Wikipedia
भोजपुरी फिल्म बाप जी का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है, इस फिल्म में मुख्य कलाकार है खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, मनोज टाइगर और काजल राघवानी जी ने। बाप जी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर बहुत पसंद किया जा रहा है, फिल्म का रिलीज़ होना बाकी है । बाप जी भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
बाप जी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज़ हुआ ?
बाप जी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 17 जनवरी 2021 को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था और अब तक इस ट्रेलर को करीब 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं। अगर आपको भी बाप जी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर देखना हैं नीचे हमने वीडियो दी हुई है।
बाप जी भोजपुरी फिल्म में स्टार कास्ट कौन हैं ?
इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी,मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर और अन्य कलाकार हैं।
बाप जी भोजपुरी फिल्म कब रिलीज़ होगी ?
बाप जी भोजपुरी फिल्म 24 सितम्बर 2021 को रिलीज़ होने जा रही है, खेसारी लाल यादव की इस फिल्म का भव्य शुभारंभ 24 सितम्बर 2021 को होने जा रहा है।
बाप जी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर देखें या डाउनलोड करें
बाप जी भोजपुरी फिल्म का असली ट्रेलर वीडियो नीचे देखें या यूट्यूब पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
बाप जी भोजपुरी फिल्म की अन्य जानकारियाँ
बाप जी भोजपुरी फिल्म शैली: पारिवारिक शैली
बाप जी भोजपुरी फिल्म ट्रेलर दिनांक: 17 जनवरी 2021
बाप जी भोजपुरी फिल्म रिलीज़ की तारीख: 24 सितम्बर 2021
बाप जी भोजपुरी फिल्म निर्देशक: देव पांडेय
बाप जी भोजपुरी फिल्म निर्माता: रामजीत जयसवाल (गोविंदा)
बाप जी भोजपुरी फिल्म सह-निर्माता: श्यामजीत बरई
बाप जी भोजपुरी फिल्म संगीत: ओम झा
बाप जी भोजपुरी फिल्म के गीतकार: प्यारे लाल यादव, यादव राज यादव, कुंदन प्रीत, आज़ाद सिंह
बाप जी भोजपुरी फिल्म लेखक: अरबिंद तिवारी
बाप जी भोजपुरी फिल्म एक्शन मैन: यस मलेश
बाप जी भोजपुरी फिल्म कोरियोग्राफर:
बाप जी भोजपुरी फिल्म के कुल गीत: 5
बाप जी भोजपुरी फिल्म बैनर या प्रोडक्शन: गोविंदा एंड सागर फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत

Baap Ji Bhojpuri Film Wikipedia
बाप जी भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?
इस फिल्म में एक पिता (मनोज टाइगर) अपनी शादी करना चाहता हैं लेकिन उसका बेटा (खेसारी लाल यादव) जो की खुद शादी की उम्र का हो गया है, बेटा अपने पिता यानी की बाप को शादी नहीं करने देता और बाप अपनी शादी करने पर अड़ा है। इस चक्कर में बाप और बेटे में लड़ाई झगड़े होते रहते है लेकिन पिता की शादी हो पाती है की नहीं यह फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
बाप जी भोजपुरी फिल्म के गाने कौन से हैं और गाने कैसे डाउनलोड करें ?
इस फिल्म के कुछ गाने नीचे दिए गए हैं
- ये रानी हो निमन बा तोहार (आइटम सांग)
- बानी बड़ा कन्फ्यूज ये सैयां लईका खेलायब के देवर के
- चढली जवानीया परोसी लेके आवा थरिया
- हो तोहर माटी के खाटी जवानी जियाल मुसकिल करत हे रानी
- ये राजा राजा किस करा मैटर फिनिश करा
बाप जी भोजपुरी फिल्म को कैसे देखें और पूरी फिल्म कहाँ से डाउनलोड करें ?
बाप जी फुल भोजपुरी फिल्म यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है, यह फिल्म 11 सितम्बर 2022 को यूट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर रिलीज़ कर दी गई है। हमने आप सबके लिए पूरी फिल्म का वीडियो नीचे दिया हुआ है। आप लोग भी देखिये और आनंद लीजिये या फिर ऑनलाइन देखिये या डाउनलोड करके देखिये इस भोजपुरी फिल्म को।
https://bhojpuriculture.com/top-10-bhojpuri-sad-songs/