मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी

Munna Misir Beema Agent Bhojpuri Film all Information
जानें मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी, यह यश कुमार, चांदनी सिंह की आने वाली फिल्म है जिसका ट्रेलर 15 जनवरी को लांच किया गया है, आइये जानते हैं मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर, रिलीज़ डेट ,स्टार कास्ट, कहानी और गानों के बारे में :
फिल्म का नाम – मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट
मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट भोजपुरी फिल्म ट्रेलर रिलीज़ डेट : 15 जनवरी 2021
मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट भोजपुरी फिल्म रिलीज़ डेट : यह फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी
बैनर – वेव म्यूजिक एंड आदिशक्ति शक्ति एंटरटेनमेंट
स्टारकास्ट – यश कुमार, चंदानी सिंह, मनोज टाइगर, पूनम दुबे (अतिथि) महेश आचार्य और अन्य
निर्माता – दुर्गा प्रसाद और दिनेश रेल्हन
लेखक – धीरू यादव
निर्देशक – धीरू यादव
प्रोडक्शन प्रमुख – राम प्रसाद (राम)
डीओपी – समीर जहाँगीर
फाइट मास्टर – मुकेश राठौड़
संपादक – गुरजंत सिंह
पब्लिसिटी डिज़ाइनर – सागर सिन्हा
डांस मास्टर – प्रवीण शेलार
संगीत निर्देशक – धनंजय मिश्रा
गीत के लेखक – प्यारेलाल यादव, और शेखर मधुर
स्क्रीन प्ले और डायलॉग – धीर धीरेंद्र और कृष्णा पुजारी
पोस्ट प्रोडक्शन – 3 स्टूडियो
कंपनी / लेबल – वेव म्यूजिक
डिजिटल प्रबंधित – लोकधुन
मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर देखें
इस फिल्म का ट्रेलर नीचे दिया गया है आप देख सकते हैं
मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट भोजपुरी फिल्म के गानें डाउनलोड करें
इस फिल्म के MP3 गानें आप डाउनलोड कर सकते हैं कुछ गानों की लिस्ट हमने नीचे दी है :
- बॉयफ्रेंड बनाना टाइम वेस्ट है, सीधे मरद बना लो,
- अंखिया अंखिया अंखिया लड़ी है जबसे तुमसे अंखिया
- बाजे करधनिया सजनीया मनवा फर फर उड़े हो
मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म में यश कुमार एक बीमा एजेंट के रोल में हैं जो की हमेशा असफल रहते हैं और किसी कार्य में सफल होने के लिए ये खुद को मरवाने के लिए सुपारी देते हैं और बाद में मरना नहीं चाहते, लेकिन जिसको सुपारी देते हैं वह इनको मारने पर तुला रहता है, अब मुन्ना मिसिर जिन्दा रहते हैं की क्या करते हैं ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
मुन्ना मिसिर बीमा एजेंट भोजपुरी फिल्म को डाउनलोड कैसे करें ?
इस फिल्म को आप अभी डाउनलोड नहीं कर सकते क्योकि अभी फिल्म का सिर्फ ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जैसे ही फिल्म यूट्यूब पर अपलोड की जाएगी आप वहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।